हल्द्वानी: नशे के खिलाफ जंग और रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के अंतर्गत 5 मार्च 2025 को कोतवाली हल्द्वानी परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय की टीम के सहयोग से किया गया।
एसएसपी नैनीताल ने खुद किया रक्तदान, समाज को दिया संदेश
शिविर की शुरुआत खुद एसएसपी प्रहलाद मीणा ने रक्तदान करके की और समाज को नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा, “रक्तदान से जीवन बचता है, और नशे से दूर रहकर हम अपने समाज को बेहतर बना सकते हैं। रक्तदान करें, नशे से बचें और दूसरों के जीवन को संजीवनी दें।”
पुलिस व समाजसेवियों ने किया रक्तदान
इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, निरीक्षक एलआईयू श्री जितेन्द्र उप्रेती, निरीक्षक एसआईयू श्री विजय प्रसाद, थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोहरा समेत 36 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इसके अलावा 14 समाजसेवियों, भूतपूर्व सैनिकों, स्थानीय नागरिकों व पत्रकारों ने भी रक्तदान कर इस पहल का समर्थन किया।
सम्मानित किए गए रक्तदाता
शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्मिता धर्मसक्तू ने एसएसपी नैनीताल श्री मीणा को सम्मान चिन्ह भेंट कर इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।
नशामुक्त समाज की ओर एक कदम
इस मौके पर काउंसलर श्रीमती सरिता रावत, नर्सिंग ऑफिसर श्री पुष्कर जीना, प्रयोगशाला प्रभारी श्री दीपक पांडे, श्री सुरेश पाठक व श्री वेद प्रकाश भी मौजूद रहे। एसएसपी नैनीताल की यह पहल समाज में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रक्तदान के महत्व को समझाने के लिए प्रेरणा बनेगी।
पुलिस मीडिया सेल, नैनीताल
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply