अल्मोड़ा स्थित कवारब पुल के पास सक्रिय भू-स्खलन क्षेत्र में लगातार मलबा गिरने की घटनाओं और सड़क क्षति की आशंका को देखते हुए, जनसुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से नगर अल्मोड़ा प्रशासन द्वारा एक अस्थायी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यह डायवर्जन 29 जून 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
विभिन्न रूटों से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी मालवाहनों के लिए मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार की गई है:
1. बागेश्वर / कोसानी / सोमेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन
कोसी से मछखाली होते हुए रानीखेत मार्ग से हल्द्वानी की ओर भेजे जाएंगे।
2. पिथौरागढ़ / धौलछीना / दन्या से हल्द्वानी को जाने वाले भारी वाहन
बाइड़छीना-दन्या-सुवाखान-लमगड़ा-शहरफाटक मार्ग से हल्द्वानी भेजे जाएंगे।
3. अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले भारी वाहन
बेस तिराहा-पांडेखोला-कोसी होते हुए रानीखेत, फिर सिकुड़ाखोला-लमगड़ा-शहरफाटक मार्ग से हल्द्वानी भेजे जाएंगे।
महत्वपूर्ण अनुरोध:
सभी परिवहन एजेंसियों, वाहन चालकों एवं आमजन से अनुरोध है कि इस ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा यह कदम आपकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply