अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ती निराश्रित गौवंश की समस्या और सल्ट खुमाड़ शहीद समारोह को राजनीतिकरण से बचाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि स्याल्दें, रुड़ोली, रतखाल और आसपास के गांवों में निराश्रित गायें खुलेआम घूम रही हैं, जिससे कृषि, सड़क यातायात और आमजन की सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तुरंत गौशालाओं में इन्हें भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है।
साथ ही, ज्ञापन में कहा गया कि सल्ट खुमाड़ शहीद समारोह जनभावनाओं से जुड़ा राजकीय पर्व है और इसे किसी एक राजनीतिक दल का मंच नहीं बनने दिया जाना चाहिए। इसे सभी वर्गों और विचारधाराओं के लिए समरसता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।
ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया, तो जनता स्याल्दें, भिक्यासैंण और सल्ट तहसील परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख थे:
श्री सुनील टम्टा, श्री राजेन्द्र नेगी, श्री मंगल सिंह, श्री सुतान सिंह, श्री सूर्या पटवाल, श्री मान सिंह, श्री नारायण सिंह, श्री घनानन्द शर्मा, श्री मनीष सुंदरियाल, श्री अमित रावत, श्री गोपाल दत्त और श्री दयाल भट्ट।
Leave a Reply