रामनगर।
11 सितम्बर 2025 को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया और चोरपानी क्षेत्र में नाप भूमि पर बनी तीन अवैध धार्मिक संरचनाओं (मजारों) को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई संबंधित कास्तकार के अनुरोध पर की गई। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोज़र चलवाकर इन संरचनाओं को हटाया।
कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार, चौकी इंचार्ज पीरुमदारा, राजस्व निरीक्षक/उप निरीक्षक चोपड़ा, कानिया, सावलदे, मालधनचौड़ सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध धार्मिक या अन्य प्रकार के कब्ज़े किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
लगातार हो रही इस तरह की कार्यवाहियों ने इलाके में बड़ी चर्चा छेड़ दी है।
Leave a Reply