रामनगर, 28 जून।
रामनगर के रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में एक युवक की संदिग्ध हालात में हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पाटकोट निवासी चंदन पाठक के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, होटल में चंदन पाठक का वहां रुके किसी अन्य व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हालात इतने बिगड़ गए कि उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, हत्या किसने की और किस वजह से यह टकराव हुआ, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
फिलहाल पुलिस होटल स्टाफ और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जो साक्ष्यों को एकत्र कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही हत्यारोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply