नैनीताल।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव ने उत्तराखंड की राजनीति का चेहरा पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। लोकतंत्र की रक्षा का दम भरने वाले नेता अब खुद लोकतंत्र के अपहरण के आरोपी बन बैठे हैं।
पहला अध्याय—14 अगस्त को वोट डालने पहुंचे जिला पंचायत सदस्यों पर हमला और उनका कथित अपहरण। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला मंत्री प्रमोद बोरा, पूर्व उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल समेत 11 नेताओं पर अपहरण, हत्या के प्रयास और दंगे की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
दूसरा अध्याय—अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर नया मोड़। पुलिस ने अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदेश, भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य पर भी FIR दर्ज कर दी। आरोप वही—सदस्यों से मारपीट, अपहरण और चुनावी प्रक्रिया में बाधा।
अब पूरा चुनाव सवालों के घेरे में है—
आखिर असली अपहरणकर्ता कौन?
लोकतंत्र का हत्यारा कौन?
और सबसे अहम—क्या यह चुनाव बैलेट से तय होगा या थाने की एफआईआर से?
वोटों की गिनती से ज्यादा मुकदमों की गिनती हो रही है। जनता जिसे चुनने आई थी, वही नेता सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए अपहरण की पटकथा लिख रहे हैं। पुलिस दोनों खेमों पर मुकदमा दर्ज कर ‘बराबरी’ दिखा रही है, लेकिन लोकतंत्र की बराबरी कब और कैसे होगी—यह सवाल जस का तस है।
नैनीताल का पंचायत चुनाव अब लोकतंत्र का उत्सव नहीं, बल्कि अपहरण और मुकदमों का अखाड़ा बन चुका है।
लेकिन इसी बीच भाजपा उत्तराखंड के ऑफिशियल पेज से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वे ही कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नज़र आ रहे हैं, जिनके कथित अपहरण का हंगामा हुआ था। वीडियो में सदस्य खुद कह रहे हैं—“हम घूमने गए थे, हमारा कोई अपहरण नहीं हुआ।”
विडंबना ये है कि जिन सदस्यों के जबरन अगवा होने की शिकायत पर पुलिस ने दर्जनों धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, वे ही अब वीडियो में कह रहे हैं कि वे अपनी मर्जी से गए थे। सवाल उठता है—क्या यह वीडियो असलियत है या चुनावी रणनीति का हिस्सा?
अब जनता उलझन में है—
अगर सदस्य सच में घूमने गए थे, तो फिर FIR क्यों?
अगर अपहरण हुआ था, तो यह वीडियो किस दबाव में?
और अगर सब ‘पॉलिटिकल मैनेजमेंट’ था, तो लोकतंत्र का असली अपहरण किसने किया?
नतीजा साफ है: नैनीताल का पंचायत चुनाव अब बैलेट बॉक्स नहीं, बल्कि FIR, वीडियो और आरोप-प्रत्यारोप के आधार पर तय होता दिख रहा है। लोकतंत्र फिलहाल नेताओं की साज़िश और सोशल मीडिया की क्लिप्स में बंधक बना हुआ है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply