टिहरी — जिला पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर टिहरी ज़िले से सामने आई है, जहां भाजपा ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रातों-रात अपने प्रत्याशी में बदलाव कर दिया। पहले सोना सजवाण को प्रत्याशी घोषित किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह निर्दलीय इशिता सजवाण को मैदान में उतारा गया है।
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बदलाव के बाद इशिता सजवाण का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि यहां कांग्रेस ने भी अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस का एक धड़ा भी इशिता सजवाण के पक्ष में था, जिससे उनके निर्विरोध अध्यक्ष बनने की राह और आसान हो गई है।
गौरतलब है कि अब तक भाजपा 12 में से 5 जिलों में अपने अध्यक्ष बनवा चुकी है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। राजनीतिक हलकों में इस ‘अचानक बदलाव’ को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply