पौड़ी।
जनपद पौड़ी के तलसारी गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने प्रॉपर्टी डील से जुड़े विवाद का जिक्र किया था।
ऐसे हुआ मामला उजागर
21 अगस्त की सुबह करीब 8:45 बजे कोतवाली पौड़ी को सूचना मिली कि जितेंद्र कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और श्रीनगर से बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने गन, छर्रे, खून के नमूने समेत अन्य साक्ष्य एकत्र किए। एफएसएल की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मृतक के हाथों पर गन पाउडर के निशान मौजूद थे।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि 20 अगस्त की रात मृतक अपने दोस्तों भगवान सिंह और सौरभ खंडूरी के साथ जंगल की ओर शिकार करने गया था। वापसी के दौरान वाहन में ही जितेंद्र ने अचानक गोली मारकर जान दे दी। इससे पहले उसने मोबाइल का पासकोड दोस्त को भेजते हुए कहा कि वह अब “जा रहा है” और सोशल मीडिया पर सुसाइड वीडियो भी अपलोड कर दिया।
प्रॉपर्टी डील से जुड़ा विवाद
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी हिमांशु चमोली प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। दोनों के बीच रानीपोखरी क्षेत्र की 3.5 बीघा जमीन की डील हुई थी, जिसके लिए जितेंद्र ने हिमांशु को लगभग 35 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि हिमांशु ने न तो जमीन का सेटलमेंट किया और न ही पैसे लौटाए। लगातार टालमटोल और फोन रिसीव न करने से जितेंद्र मानसिक रूप से टूट गया था।
मृतक के फोन से 6 अगस्त और 18 अगस्त के दो पुराने सुसाइड वीडियो भी मिले, जिनसे यह साबित हुआ कि वह लंबे समय से परेशान था।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हिमांशु चमोली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने प्रॉपर्टी डील की बात स्वीकार की और यह भी माना कि सेटलमेंट न होने से विवाद खड़ा हुआ। पुलिस ने उपलब्ध साक्ष्यों और मृतक के आरोपों की पुष्टि के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल पुलिस टीम दस्तावेज़ों और बैंक डिटेल्स की गहन जांच कर रही है। मामले में अन्य तथ्यों के सामने आने पर विधिनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply