देहरादून, 29 जून 2025।
उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके अनुसार 24 और 28 जुलाई को मतदान और 31 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी।
30 जून को अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद नामांकन और चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।
इससे पहले 10 और 15 जुलाई को मतदान प्रस्तावित था, लेकिन आरक्षण संबंधी नियमावली को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के चलते इस पर अस्थायी रोक लगी हुई थी। बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट ने रोक हटाने का आदेश जारी किया, जिसके तुरंत बाद आयोग ने नया कार्यक्रम घोषित कर दिया।
चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही राज्य के सभी जिलों में राजनीतिक गतिविधियों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। संभावित प्रत्याशी नामांकन, जनसंपर्क और प्रचार की तैयारियों में जुट गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां तय समयसीमा में पूरी की जाएं, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सकें।
यह चुनाव राज्य की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत स्तरों पर होंगे, जिनमें लाखों मतदाता भाग लेंगे। अब सभी की निगाहें हैं 30 जून पर, जब अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी और तेज हो जाएगी।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply