उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव मतदान के मौके पर आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने अपने मत का प्रयोग अपनी अहम जिम्मदरी निभाई है।
नगर निकाय चुनाव 2025 में आज आयुक्त दीपक रावत नैनीताल में अपना मतदान करने पहुंचे। राष्ट्र के नागरिक की सर्वोच्च जिम्मेदारियों में शामिल, वोट कर एक स्वच्छ, ईमानदार, निष्पक्ष और सशक्त सरकार चुनने जी ड्यूटी को डायन में रखते हुए तल्लीताल क्षेत्र में मतदान किया। आयुक्त ने अपने कार्यालय के समीप बने पी.डब्ल्यू.डी.पोलिंग बूथ में नैनीताल के नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद के लिए अपना मत दिया। इस वार्ड में सैंट जोसफ, आल सेंटस, शेरवुड, सैंट मैरिज, एल.पी.एस.आदि स्कूलों के साथ कलेक्ट्रेट और सिविल कोर्ट का क्षेत्र आता है।
कुल 25,629 मतदाताओं वाली नैनीताल नगर पालिका में 21 मतदान केंद्र और 32 मतदान स्थल हैं। यहां 42 संवेदनशील/अति संवेदनशील केंद्र/स्थल हैं। इस क्षेत्र की स्कूली शिक्षिकाओं और स्टाफ ने भी अपने मत का प्रयोग किया। आयुक्त ने सभी मतदाताओं से मतदान कर अपनी जिम्मदरी निभाने को कहा है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply