हल्द्वानी : नैनीताल पुलिस ने नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 23 जनवरी 2025 को खालसा इंटर कॉलेज में सभी सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में तैयारी
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र और एसपी सिटी हल्द्वानी (नोडल अधिकारी निर्वाचन) प्रकाश चंद्र ने सभी सुरक्षा कर्मियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
निर्देशों का पालन अनिवार्य
सुरक्षा कर्मियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
• निर्वाचन पार्टी के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचना।
• 100 मीटर की परिधि में धारा 163 बीएनएसएस लागू रहेगी।
• मदाताओं को लुभाने वाले कृत्यों पर सख्त कार्रवाई।
• मतदान केंद्रों के आसपास पोस्टर, बैनर और लाउडस्पीकर वर्जित।
•मतदान केंद्र में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं।
•अनुशासन और शालीनता के साथ ड्यूटी।
•मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर।
•जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचना देना।
तैनात पुलिस बल
शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 1833 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें शामिल हैं:
राजपत्रित अधिकारी: 9
उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक: 147
हेड कांस्टेबल: 154
कांस्टेबल: 674
होमगार्ड: 540
पीआरडी: 180
रिजर्व बल: 114
इसके अतिरिक्त तीन कंपनी डेढ़ सेक्शन पीएसी/आईआरबी भी तैनात की गई हैं।
ब्रीफिंग में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
ब्रीफिंग के दौरान सीओ नैनीताल प्रमोद शाह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडे, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी और सीओ डी.आर. वर्मा समेत अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
नैनीताल पुलिस ने सभी सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की शुभकामनाओं के साथ मतदान स्थलों के लिए रवाना किया।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply