रिपोर्ट : तनिष बिष्ट ( चमोली )
चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र से लापता चल रहे युवक का शव आज शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ। मृतक की पहचान नंदानगर निवासी मनोज के रूप में हुई है, जो बीते लगभग पंद्रह दिनों से लापता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज घांघरिया क्षेत्र में एक निजी प्रतिष्ठान में कार्यरत था, जिसका संचालन देवेंद्र चौहान नामक व्यक्ति करते हैं। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि मनोज और उसके मालिक देवेंद्र के बीच किसी आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है कि मनोज की गुमशुदगी के बाद उन्होंने देवेंद्र चौहान पर संदेह जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन तब पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की।
अब जब मनोज का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है, तो परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए मालिक देवेंद्र चौहान पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की मांग है कि इस मामले में देवेंद्र के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि परिजन और क्षेत्रवासी कल जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित एसएसपी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
इधर उत्तराखंड क्रांति दल के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। संगठन ने यह भी कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो जन आंदोलन किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि प्रशासन इस मामले में कितनी पारदर्शिता और तत्परता से कार्रवाई करता है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply