चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। यहां कालेश्वर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही चौकी लंगासू पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply