गैरसैंण:-उत्तराखंड के गैरसैंण स्थित रामलीला मैदान में चल रहे भूख हड़ताल आंदोलन का आज तीसरा दिन है,पूर्व सैनिक भुवन कठायत द्वारा राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शुरू किए गए इस आंदोलन को अब और भी समर्थन मिलने लगा है।
आज से किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा आंदोलनकारी किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने भी “जय जवान, जय किसान” के नारे के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं,इसके साथ ही पूर्व सैनिक एवं राज्य आंदोलनकारी की पुत्री कुसुम लता बौड़ाई ने भी आंदोलन को मजबूती देते हुए मौन व्रत धारण कर लिया है।
आंदोलनकारियों का कहना है कि यह आंदोलन पहाड़ी स्वाभिमान की रक्षा के लिए किया जा रहा है और इसमें राजनीतिक दलों का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा, उन्होंने कहा,
“अब भले ही प्राण चले जाएं, लेकिन विधानसभा में मंत्री द्वारा किए गए अपमान को सहन नहीं करेंगे,जब तक कैबिनेट मंत्री बर्खास्त नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा,बिना स्वाभिमान के जीने का कोई अर्थ नहीं है।
आंदोलनकारियों ने सभी राजनीतिक दलों से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह आंदोलन स्वतंत्र रूप से पहाड़ी अस्मिता के लिए लड़ा जा रहा है, इसलिए किसी भी पार्टी के झंडे या बैनर को धरना स्थल पर लगाने की अनुमति नहीं होगी।
भूख हड़ताल को समर्थन देने के लिए आशीष नेगी,नंदन सिंह नेगी, घुमा देवी, नंदन सिंह कुंवर सिंह रावत, हिमांशु पंवार सहित कुल 36 लोग धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों के साथ एकजुटता प्रकट की।
आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है और प्राण त्यागने की जिद के बाद उम्मीद है सरकार पर दबाव त्यौहार के बीच अवश्य बनेगा। अब देखना यह है कि सरकार इस मांग पर क्या रुख अपनाती है और आंदोलन का क्या परिणाम निकलता है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply