पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों के लिए गढ़वाल सांसद माननीय श्री अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से 35 लाख रुपये जारी करने की अनुशंसा की है।
सांसद बलूनी ने जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल को भेजे गए पत्र में लिखा कि आपदा ने न केवल लोगों के जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि जान-माल और बुनियादी ढांचे को भी व्यापक नुकसान पहुँचाया है। उन्होंने गाँवों में बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण हेतु यह राशि देने की अनुशंसा की है।
अनुशंसा के अनुसार, सैंजी गाँव के लिए 10 लाख रुपये तथा बुंडासी, फलद्वाड़ी, कांडई, जन्दरिया और जोगड़ी गाँव के लिए 5-5 लाख रुपये आवंटित किए जाएंगे। सांसद ने जिलाधिकारी से शीघ्र स्वीकृति जारी कर कार्यवाही की जानकारी देने का अनुरोध भी किया है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply