क्या भाजपा को सता रहा हार का डर ? शराब से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास, पकड़ा रंगे हाथ

हल्द्वानी

हल्द्वानी में चल रहे नगर निकाय चुनावों के दौरान एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने हल्द्वानी में भाजपा के ओबीसी जिलाध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह शराब मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जानी थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कई पेटी शराब के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी को जब्त किया गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हल्द्वानी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चुनाव आयोग शराब की बिक्री और वितरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भी रहे बरमादिगी स्थल पर मौजूद

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कौंग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी भी वहा दिखाई दिये और उन्होंने इस पूरी घटना की कड़ी निंदा की और उन्होंने कहा कि “भाजपा कार्यकर्ता की शराब से भरी गाड़ी पकड़ी जाने के पीछे भाजपा का क्या इरादा है? क्या जनता को नशे में डूबाने का इरादा है भाजपा प्रत्याशी का ? उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोग चुनाव के दौरान शराब बाँट कर आपको मछली की तरह निवाला बनाते है। उन्होंने भाजपा पर युवाओं को शराब का आदी बना के उन्हे बर्बाद करने का आरोप लगाया और उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को उनसे हार का डर सता रहा है जिसके कारण वे इस प्रकार की हरकते कर रहे है।

 

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!