पहाड़पन : –
उत्तराखंड का केदारनाथ देश का आस्था का केंद्र हैं और बीते दिनों बाबा केदार ने भी शीतकालीन स्थान परिवर्तन किया हैं हर हर महादेव के नारों के बाद अब केदारनाथ राजनीतिक नारों से गुंजायमान हैं।इ सी बीच अचानक उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर चुनावी अनुभव प्राप्त कर चुके युवा नेता जो लगातार राज्य में अरबों के घोटाले उजागर कर रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान के समर्थन में स्टार प्रचारक बनकर सीधे इस चुनाव जंग में सामने आ चुके हैं।
जिसके बाद अब केदारनाथ उपचुनाव फिर देश के अंदर सुर्खियां बन गया हैं तमाम क्षेत्रीय चैनल बॉबी के केदारनाथ पहुंचते ही वहां पहुंचने लगे हैं और उपचुनाव में दिलचस्पी दिखा रहें हैं,बॉबी पंवार की यदि बात करें तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान के समर्थन में सभाएं और डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया हैं रैली की तैयारी भी हो चुकी अब अचानक इसके बाद चुनाव के नतीजों के आंकलन में बदलाव होने लगा।
उत्तराखंड के लिए यह एक बहुत अच्छी खबर है कि एक युवा लड़का सीधे प्रत्येक चुनाव में प्रतिभाग कर रहा है और अपनी बात चुनाव के बीच जाकर रख रहा है,इसके बाद लगने लगा है राज्य में कुछ ना कुछ सकारात्मक बदलाव भविष्य की राजनीति में जरूर देखने को मिलेगा,बॉबी की सबसे अच्छी बात है कि वह हर तरीके की अग्नि परीक्षा दे रहा है और किसी भी नेता को इस अग्नि परीक्षा से गुजरना आवश्यक है तभी वह एक परिपक्व नेता बन सकता है ऐसा पहाड़पन न्यूज़ पोर्टल का मानना है,बॉबी पवार ने सभाओं को संबोधित करते हुए सीधा कहा है कि जो उत्तराखंड के पहाड़ों की बात करेगा,जल जंगल जमीन की बात करेगा उत्तराखंड में रोजगार की बात करेगा वही उत्तराखंड के पहाड़ों से भविष्य में विधायक बनेगा और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान लगातार जल जंगल जमीन मूल निवास भू कानून की बात करते आ रहे हैं और अपनी स्पष्ट पत्रकारिता से उत्तराखंड के हित को सरकार के सामने रखते रहे हैं,बॉबी ने अपने चुनाव को याद करते हुए यह भी कहा कि त्रिभुवन चौहान को भी चुनाव चिन्ह हीरा मिला है उन्हें भी हीरा मिला था लेकिन उस हीरे को तलाशने का काम जनता का है मतदाता का है।
देखना होगा कि चुनावी परिणाम क्या होते हैं लेकिन फिलहाल पहाड़पन न्यूज़ पोर्टल बॉबी पवार और पत्रकार साथी त्रिभुवन चौहान को शुभकामनाएं प्रेषित करता है कि राज्य के हित के लिए आप लोगों का यह संघर्ष एक दिन अवश्य राज्य में बदलाव लाएगा।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply