उत्तराखंड: शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से शादी, कन्वर्जन और दहेज माँगने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

उधम सिंह नगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने शादी डॉट कॉम पर फर्जी हिंदू प्रोफाइल बनाकर एक हिन्दू युवती से शादी की और फिर उस पर दहेज व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। आरोपी की पहचान मोनिश पुत्र इरशाद अहमद भारती निवासी शास्त्री नगर, मेरठ (वर्तमान पता- गायत्री विला, जयनगर नं.04, थाना दिनेशपुर) के रूप में हुई है।

 

ऐसे हुआ खुलासा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नानकमत्ता क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी युवक ने स्वयं को मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी (हिंदू जाति) बताकर 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिन्दू रीति-रिवाज से उससे विवाह किया। कुछ समय बाद आरोपी और उसके परिजन युवती से ₹2 लाख नकद, कार और सोने के आभूषण की माँग करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।

 

पीड़िता का आरोप है कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिवारजन जबरन उसे माँसाहार खिलाने का प्रयास करते थे। 21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, सास और ननदों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया।

 

असली पहचान का राज

घर से निकाले जाने के बाद युवती को पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी दरअसल मोनिश है, जो मुस्लिम धर्म से संबंध रखता है और पहले से ही एक मुस्लिम युवती से निकाह कर चुका है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने धर्म परिवर्तन के दबाव का विरोध किया तो उसे धमकी दी गई कि “अब तेरा धर्म भ्रष्ट हो चुका है, शिकायत की तो जान से मार देंगे।”

 

आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की तहरीर पर थाना नानकमत्ता में FIR संख्या 162/2025 दर्ज की गई है। इसमें BNS की धारा 69/115(2)/351(2)/352 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराएँ लगाई गई हैं। आरोपी को 6 सितंबर 2025 को पुलिस ने उसके वर्तमान पते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!