उजराड़ (उत्तराखंड), 1 अगस्त 2025
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इस बार कुछ सीटें पूरे प्रदेश की नजरों में रहीं, जिनमें से एक रही 17-उजराड़ जिला पंचायत सीट, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाला रहा। इस सीट से मनमोहन सिंह बंगारी ने 2577 मतों के साथ जीत दर्ज की। मनमोहन इससे पहले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं, और अब जनता ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस सीट पर कुल 7305 वोट डाले गए और चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। सबसे चर्चित नाम रही कुसुम लता बौड़ाई, जो एक युवा, महिला, समाजसेवी और आंदोलनकारी के रूप में प्रदेशभर में जानी जाती हैं। कुसुम राज्य में आंदोलन से लेकर सामाजिक न्याय के कई मुद्दों में अग्रणी भूमिका निभा चुकी हैं। यह उनका पहला चुनाव था जिसमें उन्होंने 854 मत प्राप्त किए।
कुसुम लता बौड़ाई चुनाव में शामिल होने को लेकर कहती हैं:
“मैं एक पूर्व फौजी और राज्य आंदोलनकारी की पुत्री हूँ। मेरी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन जनता के आग्रह पर मैं बहुत कम समय की तैयारी में चुनावी मैदान में उतरी। जो स्नेह और समर्थन मिला, उसके लिए आभार प्रकट करती हूँ।”
चुनावी नतीजों में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवेंद्र रावत ने 1915 वोट पाकर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी देवी दत्त शर्मा को 1790 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे।
चुनाव से पहले राजनीतिक हलकों में कुसुम की जीत के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन परिणामों ने सबको चौंका दिया। बावजूद इसके, उनकी बेबाक छवि, आंदोलनकारी इतिहास और सशक्त महिला नेतृत्व की छाप प्रदेशभर में एक सकारात्मक संदेश छोड़ गई है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply