नैनीताल।
कुमायूँ रेंज की आई.जी. श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने शनिवार को ऊधमसिंहनगर से लगे भारत-नेपाल सीमा मेलाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एस.एस.बी. एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया।
आई.जी. अग्रवाल ने ग्रामवासियों से भी संवाद किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि –
“सीमांत सुरक्षा का संकल्प – जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती थाना-चौकियों को और मज़बूत किया गया है तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी।
उन्होंने यह भी कहा –
“प्रहरी की आँखों से नहीं छूटेगा कोई संशय, सीमांत ग्रामों के सहयोग से और मज़बूत होगा सुरक्षा चक्रव्यूह।”
भारत-नेपाल सीमा पर कुमायूँ पुलिस सतर्कता के साथ पूरी तरह मुस्तैद है। ऊधमसिंहनगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस, एस.एस.बी., वन विभाग और ग्राम चौकीदारों की संयुक्त टीमें चौकसी बरते हुए निगरानी कर रही हैं।
आई.जी. ने लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान न दें। पुलिस-प्रशासन जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर पूरी तरह चौकस है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, एस.एस.बी. कमांडेंट मनोहर, एसपी क्राइम निहारिका तोमर सहित पुलिस व एस.एस.बी. के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply