रिपोर्ट : रोहित शर्मा
अल्मोड़ा। कुमाऊं की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले अल्मोड़ा में 21 जून 2025 से कुमाऊं महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित मेयर श्री अजय वर्मा जी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक वाद्ययंत्रों और लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ। शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस आयोजन का हिस्सा बने।
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि, “कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासत को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की बेहद आवश्यकता है। यह महोत्सव हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करता है और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ता है।”
मेयर अजय वर्मा ने कहा कि, “अल्मोड़ा की कला, संस्कृति और लोक परंपराएं हमारी पहचान हैं। नगर निगम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को सहयोग देता रहेगा।”
कुमाऊं महोत्सव में आने वाले दिनों में लोक नृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पहाड़ी व्यंजन मेला, लोकगीत प्रतियोगिता, कविता पाठ, चित्रकला प्रदर्शन और सांस्कृतिक रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव को लेकर शहर में उत्सव जैसा माहौल है, स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों में भी इसे लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। यह महोत्सव न केवल सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बन रहा है, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम दे रहा है।
विज्ञापन
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply