बागेश्वर :
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं,वह अलग अलग प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने निकले हैं।
कल वह केदारनाथ निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान और कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा के साथ बागेश्वर के खड़िया खनन क्षेत्र में पहुंचे और खनन कर कारण पहाड़ों की दुर्दशा को लेकर सरकार एवं मुखिया पुष्कर सिंह धामी पर जमकर बरसे उन्होंने मुखिया धामी को खनन प्रेमी बताया।
इस दौरान उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें..
कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि वे खाड़िया प्रभावित स्थल पर पहुँच कर काफी आक्रोशित और भावुक है उन्होंने ये आरोप लगाया कि खाड़िया खनन के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को लूटने का कार्य किया जा रहा है , साथ ही उन्होंने डीएम बागेश्वर पर भी खाड़िया न्यास की धनराशि का सही उपयोग न करने का आरोप लगाया है। भूपेंद्र ने सोशल मीडिया पर जारी की गई वीडियो के माध्यम से यह भी कहा कि अधिकतर खाड़िया खदानों के सहयोगी पार्टनर स्वयं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी है।
बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पँवार ने कहा कि उत्तराखंड में मौजूदा धामी सरकार में उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों की लूटपाट अपने चरम सीमा पर है , पँवार ने ये भी कहा कि खाड़िया खनन से न केवल नदियाँ बल्कि सभी प्रकार के प्राकृतिक संसाधनों को भारी मात्रा में नुकसान पहुँचाया जा रहा है। बॉबी ने माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा फिल्हाल इस खनन के कृत्य पर रोक लगाई गई है।
इस दौरान निर्दलीय विधायक प्रत्याशी केदारनाथ उपचुनाव त्रिभुवन चौहान ने कहा कि ” किस प्रकार लाखों का कारोबार खाड़िया का हो रहा है, जिससे सैकड़ो की संख्या में बागेश्वर के अंतर्गत परिवार प्रभावित हो रहे है , उनके घरों में दरारे आ गई है, कई लोगो के घर टूटने लगे है, पानी की धाराएँ सूख गई है। ” उनके द्वारा जारी की गई वीडियो में उन्होंने उच्च न्यायालय नैनीताल का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा इस खनन पर फिल्हाल रोक लगाई गई है लेकिन उन्होंने अपने द्वारा जारी की गयी वीडियो के माध्यम से उच्च न्यायालय से ये निवेदन किया की इसपर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए , जिससे यहाँ रह रहे लोगो को राहत मिल सके।
सोशल मीडिया पर जारी की गई वीडियो का लिंक :
https://www.facebook.com/share/v/1ABdi2ASYc/
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply