रामनगर (पहाड़पन न्यूज़)। कल पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए दिल्ली से अल्मोड़ा जनपद के भतरोजखान के घट्टी क्षेत्र की ओर आ रहे यात्रियों का वाहन रामनगर में हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से आ रहा एक टेंपो ट्रैवलर वाहन सोमवार सुबह रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया।
हादसे में वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल 108 एम्बुलेंस के जरिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घायलों में दिल्ली निवासी प्रेम बल्लभ सती भी शामिल हैं, जिन्होंने बताया कि वे सभी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दिल्ली से घट्टी गांव लौट रहे थे। उन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान रामनगर के सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराज़गी जताई और कहा कि आपातकालीन स्थिति में सुविधाओं की भारी कमी है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और वाहन को सड़क से हटवा दिया गया है। प्रशासन ने घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
पहाड़पन संवाददाता | रामनगर
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply