ढेलापुल के पास हुई सचिन की संदिग्ध मौत का खुलासा, प्रेम संबंध बना हत्या की वजह

काशीपुर।

ढेलापुल के पास हुई सचिन की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी, जिसे मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध रखने वाले युवक ने अपने कुख्यात जीजा के साथ अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को तमंचा और स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

 

घटना का खुलासा

4 सितंबर की रात थाना कुंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि ढेलापुल के पास एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया है। अस्पताल में युवक को मृत घोषित किया गया। पहचान सचिन कुमार चौहान (निवासी ग्राम आजमपुर, थाना नूरपुर, बिजनौर) के रूप में हुई।

प्रारंभिक जांच सड़क हादसे की ओर इशारा कर रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर से छर्रे बरामद होने पर मामला हत्या का निकला।

 

जांच और गिरफ्तारी

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में तीन विशेष टीमों का गठन हुआ। पुलिस ने 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। जांच जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी और सोनू वर्मा तक जा पहुंची।

8 सितंबर को जसप्रीत सिंह को रामनगर से और 9 सितंबर को सोनू वर्मा को काशीपुर बाईपास से गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की।

 

प्रेम संबंध से हत्या तक

जांच में खुलासा हुआ कि सोनू वर्मा का सचिन की पत्नी से प्रेम संबंध था। सचिन इसका विरोध करता था और पत्नी से मारपीट भी करता था। इसी रंजिश में सोनू ने अपने जीजा जसप्रीत की मदद से सचिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। मोटरसाइकिल गिरवी रखने के बहाने सचिन को ढेलापुल बुलाकर गोली मार दी गई।

 

आरोपितों का आपराधिक इतिहास

जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पर यूपी और उत्तराखंड में हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और दहेज उत्पीड़न जैसे 8 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सोनू वर्मा का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था और प्रतिशोध के चलते उसने हत्या की साजिश रची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!