खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 45% तक बिलो टेंडर लेकर घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। विधायक उमेश कुमार ने आज सचिव को पत्र लिखकर इन मामलों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। कई सड़कें बरसात के मौसम में दो-तीन महीने भी नहीं टिक पा रही हैं। उन्होंने सचिव को इन सड़कों की भी जांच कराने के लिए पत्र भेजा है और आश्वासन दिया है कि मामले को अंतिम अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि खानपुर विधानसभा में जीरो कमीशन की नीति अपनाई जाती है, इसलिए भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस है। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा, “घटिया काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों को अवगत कराया जाएगा।”
विधायक उमेश कुमार ने 45% तक बिलो टेंडर सिस्टम को घटिया निर्माण की “सबसे बड़ी जड़” बताते हुए इसे बंद करने की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया, “जिस सड़क का एस्टीमेट 50 लाख है, उसे 30 लाख में कैसे बना दोगे?” साथ ही दोहराया, “ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा।”
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply