कोसी घाटी का गुस्सा फूटा – शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग की बदहाली पर 12 गांवों का धरना, सड़क न सुधरी तो जिलाधिकारी दफ़्तर तक पैदल मार्च की चेतावनी!

नैनीताल

बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाला सबसे प्रमुख शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग पिछले एक दशक से बदहाल पड़ा है। इसी को लेकर शुक्रवार को पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी.सी. गोरखा और पूर्व ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह मेहरा के नेतृत्व में कोसी घाटी के 12 से अधिक गांवों के लोग बर्धो के शिव मंदिर में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन पर उतरे।

 

ग्रामीणों का कहना है कि टूटी-फूटी सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। बरसात के समय सड़क मलवे से बंद हो जाती है जिससे स्कूली बच्चों का आवागमन तक ठप हो जाता है।

 

ग्रामीणों का आरोप

 

शहीद के नाम पर बनी इस सड़क को सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है।

 

मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ की घोषणा के बावजूद बजट स्वीकृत नहीं हुआ।

 

यह सड़क ब्लॉक की सबसे महत्वपूर्ण और राजस्व देने वाली सड़क है, फिर भी सबसे खराब हाल में है।

 

 नेताओं का बयान

पूर्व मंत्री पी.सी. गोरखा ने कहा – “शहीद के नाम पर बनी सड़क की उपेक्षा सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाती है।”

पूर्व ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह मेहरा ने चेताया – “यदि जल्द सड़क कार्य शुरू न हुआ तो हम जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।”

जिला पंचायत सदस्य संजय बोहरा ने भी आंदोलन की चेतावनी दी।

 

 प्रशासन की पहल

ग्रामीणों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए कैचीधाम की उपजिलाधिकारी मोनिका मौके पर पहुंचीं और आश्वासन दिया कि सड़क का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है, जल्द ही कार्य शुरू होगा।

 

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!