देहरादून (1 जनवरी 2025): ऊर्जा एलायंस की मेयर प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल ने नये साल 2025 के आगमन पर अपने समर्थकों और जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपनी और अपने परिवार की तरफ से सभी को सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएं दीं।
सुलोचना ईष्टवाल ने कहा, “आज हमारी मातृशक्ति के द्वारा नये साल के अवसर पर हमें सम्मानित किया गया और वार्डों में मेरे भाई-बहनों द्वारा मिल रहे सहयोग और समर्थन के लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगी।”
उनकी यह भावनात्मक पोस्ट उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत रिश्ते को दर्शाती है, जिससे उनका चुनावी अभियान और भी प्रभावी हो रहा है।
ईष्टवाल महिलाओं का मिल रहा जबरदस्त समर्थन
सुलोचना ईष्टवाल को लगातार महिलाओं का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है,जो उनके अभियान को और भी मजबूती दे रहा है। बड़े दलों के बीच क्षेत्रीय दलों के एलायंस के प्रत्याशी के रूप में सुलोचना अब न सिर्फ देहरादून शहर में,बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं,उनके अभियान ने न सिर्फ महिला वोटरों का ध्यान आकर्षित किया है,बल्कि आम जनता में भी जागरूकता बढ़ाई है।
उनकी चुनावी रणनीतियों और सक्रियता के कारण,वह हर दिन धरातल पर अपने प्रचार को तेज कर रही हैं,जिससे उनका कद और भी बढ़ रहा है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply