रिपोर्ट :- आयुष रावत
अल्मोड़ा : बीते दिनों उत्तराखंड से एक ऐसी खबर सामने आई थी जिससे पूरे प्रदेश शोक में डूबा हुआ है , जिसमे प्रदेश के कई लोगो ने शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था , उस घटना को घटे हुए अभी कुछ ही समय हुआ है कि अल्मोड़ा के मर्चूला से कुछ ही दूर भीतकोट से रामनगर जा रही आदर्श यूजर्स की बस में सवार एक यात्री की सजगता से रविवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि देवायल के समीप चलती बस का अचानक से पिछला टायर निकल गया। चालक के बस रोकने पर जब इसकी जानकारी अन्य लोगो को हुईयहां सल्ट के भीताकोट से रामनगर को गढ़वाल आदर्श यूजर्स की बस में सवार एक यात्री की सजगता से रविवार को बड़ा हादसा होते- होते टल गया। बताया जा रहा है देवायल के समीप चलती बस का अचानक पिछला टायर निकल गया। चालक के बस रोकने पर जब इसकी जानकारी बस में सवार अन्य यात्रियों को हुई तो सभी सहम उठे।
रामनगर आ रही थी बस, गाड़ी में बैठे यात्री की सजगता से टला हादसा
रविवार को एक गढ़वाल आदर्श यूजर्स कंपनी की बस यूए 12- 6820 करीब 25 यात्रियों को लेकर भीताकोट से रामनगर को जा रही थी। सुबह करीब 10 बजे के आसपास देवायल, हिनोला के पास चलती बस का पिछला टायर अचानक निकल गया और वह छिटककर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यह घटना गाड़ी में सवार एक यात्री की नजर में आ गई। इस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। यात्री के हो हल्ला करने, चालक मनोज ने तुरंत बस रोक दी। बस में सवार सभी यात्री नीचे उतरे। बस का टायर निकलने की भनक यात्री को नहीं लगती तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बाद में बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
बड़े हादसे के बाद भी सबक नहीं ले रही व्यवस्था
हाल ही में सल्ट के कूपी में हुए भीषण बस हादसे के बाद भी संबंधित विभाग सबक नहीं ले रहे हैं। पहाड़ की सर्पीली सड़कों पर अभी भी 15 वर्ष आयु पूर्ण कर चुकी गाड़ियां दौड़ाई जार रही हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने वालों पर अभी तक प्रभावी रूप से अंकुश लगता नहीं दिख रहा है।
बस की फिटनेस पर उठे सवाल
इस घटना के बाद कई लोगो द्वारा बस की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं। बताया जा रहा है बस 18 वर्ष छह माह पुरानी है। बस के चालक का बीते दो वर्षों में फिटनेस, टैक्स जमा न होने, ड्राइविंग ने लाइसेंस नहीं दिखाने आदि को लेकर चार बार चालान भी किया जा चुका है। यह बस रामनगर एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत है
क्या कहे SDM सल्ट :-
एक यात्री बस का टायर निकलने की सूचना मिली है। इस पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। – संजय कुमार, एसडीएम सल्ट
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply