हल्द्वानी: शहर में रिंग रोड परियोजना को लेकर पुनः सर्वेक्षण का कार्य जारी है। इसी बीच, किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति, जो पूर्व में इस परियोजना के खिलाफ आंदोलन कर एक सर्वे को रद्द करवा चुकी है, ने एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी है। समिति के संस्थापक एवं अन्य ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों से मुलाकात कर वर्तमान सर्वेक्षण की विस्तृत जानकारी मांगी है।
संघर्ष समिति ने आरटीआई दाखिल की
संघर्ष समिति ने आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत समस्त दस्तावेजों की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस आधार पर नए सिरे से सर्वे किया जा रहा है। समिति के अनुसार, लामाचौड़ से लेकर स्टेट हाईवे-05 (आनंदपुर पंचायत घर के समीप) तक सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई जा रही है, जिससे कई परिवार प्रभावित हो सकते हैं।
संघर्ष समिति का सदस्यता अभियान
संघर्ष समिति के संस्थापक किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि सरकार द्वारा अब 24 से 30 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की बात की जा रही है, जिससे भविष्य में कई घर और संपत्तियां प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरनपुर पांडे नवाड़ से लेकर लामाचौड़ सर्वेक्षण किए जा रहे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को संघर्ष समिति के सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़ा जाएगा, ताकि वे अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ सकें।
संघर्ष समिति फिर करेगी आंदोलन
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जबरन सड़क निर्माण के नाम पर नागरिकों को विस्थापित करने का प्रयास करेगी, तो संघर्ष समिति दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि संघर्ष समिति पहले भी प्रभावितों की आवाज सरकार तक पहुंचाने में सफल रही है और आगे भी लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेगी।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
📞 +917088829995
Leave a Reply