हल्द्वानी | Pahadpan News ब्यूरो
एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगने वाली वार्षिक नुमाइश इस बार विवादों में घिर गई है। शनिवार को उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर नुमाइश स्थल के गेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शैक्षिक संस्थान को व्यापारिक केंद्र में बदल दिया गया है। जनता की दिक्कतों को अनदेखा कर नुमाइश से सिर्फ मुनाफा कमाने का प्रयास हो रहा है।
धरने का नेतृत्व कर रहे पार्षद रवि वाल्मीकि ने कहा कि जब तक यह नुमाइश बंद नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने बताया कि जिस स्थान पर नुमाइश लगाई जा रही है, उसके आस-पास दो बड़े अस्पताल, विद्यालय और कॉलेज हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई, मरीजों की शांति और सड़क यातायात — तीनों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, “नुमाइश के कारण स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई बाधित होगी और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा। फिर भी प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।”
इस विरोध प्रदर्शन में काजल खत्री, कंचन जोशी, भावना जोशी, हरी जोशी, रितेश संभल, हेमा सती, पूजा सती, प्रेम बोरा, भावना शर्मा, गुंजन, किशोर रावत, प्रेम वाल्मीकि सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply