सर्वे से पूर्व ही आपत्ति पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के माध्यम से मुख्य सचिव को भिजवाकर धरना पुनः एक बार किया स्थगित।

ब्यूरो रिपोर्ट आयुष रावत

दिनांक 14 नवंबर को किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में चल रहें धरने को पुनः एक बार स्थगित किया,इस बार धरना शांतिपूर्वक सत्याग्रह कर चलाया गया,रिंग रोड संबंधित दस्तावेजों को एकत्र समिति द्वारा किया गया और सर्वे होने से पूर्व ही आपत्ति मुख्य सचिव उत्तराखंड को भेज दी गई,जिसमें किसानों द्वारा स्पष्ट किया गया हैं कि वह नई सड़क के लिए भविष्य में भी अपनी अधिकार कृषि भूमि मकान दुकान गोशाला नहीं देंगे अतः इस सर्वे को तत्काल रद्द किया जाएं। किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि निर्माण खंड की सहायक अभियंता के माध्यम से मुख्य सचिव को सर्वे से पूर्व ही एडवांस में आपत्ति भिजवा दी गई हैं अब सर्वे के लिए खेतों में आने से पूर्व ही आपत्ति पर सुनवाई करें मुख्य सचिव और यदि निर्माण खंड इस बार पूर्व की भांति खेतों की फसल नष्ट करते हुए भू माफियाओं की तरह खेतों में घुसा तो उच्च न्यायालय में इस आपत्ति दस्तावेजों को जनहित याचिका के रूप में रखा जायेगा और दूसरी तरह पुनः आंदोलन शुरू किया जायेगा,हम प्रथम दिन से कह रहे हैं रिंग रोड के इस सेक्टर का समाधान सिर्फ और सिर्फ ग्रामीण लिंक सड़कों का चौड़ीकरण हैं निर्माण खंड और सरकार उसे गंभीरता से समझें।

उन्होंने कहा समिति समय समय पर आपत्ति एकत्र कर मुख्य सचिव को भिजवाएगी,गांव के घर घर जाकर पूरी परियोजना के विरोध में आपत्ति एकत्र करी जाएंगी।

इस दौरान निर्माण खंड अधिशासी अभियंता रुचि रावत द्वारा धरना स्थल पहुंच कर सभी किसानों की आपत्ति ली एवं आंदोलन को शासन प्रशासन के सामने स्थगित कराया।

इस दौरान ललित मोहन जोशी,बिक्की उपाध्याय,मदन मोहन उपाध्याय,प्रेमानंद उपाध्याय,कमल कांत,शिवराज सिंह खड़ाई, ममता उपाध्याय,दीपा उपाध्याय,पुष्पा देवी,हेमा,कलावती भट्ट, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल पहाड़पन.कॉम,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!