किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति एवं किसान मंच के साझा बैनर तले हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा।
संघर्ष समिति द्वारा इस बार धरना शुरू करने से पूर्व ही यह स्पष्ट किया गया था कि 10 दिनों तक शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन चलेगा यदि 10 दिनों में अधिकारी और सरकार तक शांतिपूर्वक धरने की आवाज नहीं पहुंची तो आंदोलन की दिशा उग्र की जाएगी।
आज संघर्ष समिति द्वारा मात्र ₹10 में किसानों की जमीन बचाने का एक दस्तावेज तैयार किया गया संघर्ष समिति 48 घंटे में सभी किसानों से इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर लेकर अधिशासी अभियंता के माध्यम से मुख्य सचिव को पहुंचाएगी,जिसमें स्पष्ट यह लिखा है कि जो भविष्य में हल्द्वानी निर्माण खंड 5 सर्वे रिंग रोड 30 मीटर के करने जा रहा है उसको लेकर हम किसान आज ही यह स्पष्ट करते हैं कि हम अपने पूर्वजों के अधिकार कृषि भूमि मकान दुकान प्लॉट आदि रिंग रोड परियोजना के लिए नहीं देंगे,सर्वे करने से पूर्व ही यह आपत्तिया किसानों की जमीनों का सुरक्षा कवच होगी।
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि आज लगभग 50 लोगों की आपत्ति पहले दिन समिति के पास आ चुकी हैं,अगले दो दिन समिति लामाचौड़ गन्ना सेंटर रिंग रोड सेक्टर में सर्वे कर सभी आपत्तियों को इकट्ठा करेगी,तत्पश्चात अधिकारियों को सौंपेगी और फिर शांतिपूर्वक इंतजार 72 घंटे तक करेगी ,यदि रिंग रोड का सर्वे खेतों से रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन को सीधे उग्र किया जाएगा।
इस दौरान हर्षित उपाध्याय,नीरज जोशी,ललित सिंह खेतवाल,भरत दुर्गापाल,कमल उपाध्याय,गोविंद रजवार,महेश पांडे,कौशल जोशी,आयुष रावत,राहुल उपाध्याय,मदन मोहन उपाध्याय,त्रिभुवन चंद्र,आदि मौजूद रहें।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply