धामी सरकार के फेसबुक प्रचार पर 65 लाख रुपये से अधिक का खर्च, मेटा डेटा से खुलासा
देहरादून, 27 जून। उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति पर उठते सवालों के बीच एक नया विवाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के डिजिटल प्रचार खर्च को लेकर खड़ा हो गया है। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा द्वारा जारी एड लाइब्रेरी डेटा के अनुसार, धामी के आधिकारिक फेसबुक पेज से अब तक 65 लाख रुपये से अधिक की राशि विज्ञापन पर खर्च की जा चुकी है। यह राशि उन पोस्टों पर खर्च की गई है, जिन्हें मेटा ने राजनीतिक, सामाजिक और चुनाव संबंधी विषयों के अंतर्गत श्रेणीबद्ध किया है।
इस आंकड़े ने प्रदेश की मौजूदा वित्तीय परिस्थिति को देखते हुए बहस को जन्म दे दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार पर इस समय एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का सार्वजनिक कर्ज है। ऐसे में सरकारी प्रचार-प्रसार पर इतना बड़ा खर्च जनता और विश्लेषकों के बीच आलोचना का कारण बनता जा रहा है।
मेटा की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पुष्कर सिंह धामी पेज द्वारा अब तक कुल 65,00,651 रुपये विज्ञापनों पर खर्च किए गए हैं। ये सभी विज्ञापन स्पष्ट रूप से ऐसे विषयों से संबंधित हैं, जो मतदाताओं और जनमानस को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। इस खर्च का मकसद मुख्यमंत्री की छवि को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर ढंग से प्रस्तुत करना माना जा रहा है।
विपक्षी दलों ने इस खुलासे के बाद सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जब राज्य आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, तब नेताओं की डिजिटल ब्रांडिंग पर भारी रकम खर्च करना जनहित के साथ धोखा है। हालांकि इस पूरे मामले पर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सोशल मीडिया आज के दौर में सत्ता की रणनीति का हिस्सा बन चुका है, लेकिन यह भी जरूरी है कि ऐसे प्रचार खर्चों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, खासकर तब जब राज्य कर्ज के बोझ तले दबा हो और विकास कार्यों के लिए संसाधनों की कमी महसूस की जा रही हो।
यह रिपोर्ट पूरी तरह सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध फेसबुक विज्ञापन डेटा पर आधारित है। यदि सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण आता है तो खबर को अपडेट किया जाएगा।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply