रामनगर (नैनीताल):
रामनगर में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों पर बड़ी कार्रवाई की है। गोपनीय सूचना के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने पांच मदरसों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो मदरसों को सील कर दिया गया जबकि एक मदरसा पहले ही स्वयं बंद कर दिया गया था।
यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी जसविन्दर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद तथा पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों – उप निरीक्षक राहुल आर्या, दीपक कुमार, दीपक टम्टा और मुन्नी कुमल्टा द्वारा की गई।
निरीक्षण के दौरान मदरसा अरबिया शिफा उल उलूम अहले सुन्नत वल जमात (पूछड़ी फौजी कॉलोनी) तथा मदरसा फेज़ाने रज़ा (आशियाना कॉलोनी भवानीगंज) को अवैध रूप से संचालित पाया गया, जिसके चलते इन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
इसके अलावा, मदरसा इस्लामिया अरबिया मिसबाहुल उलूम एजुकेशन सोसायटी (नगीना मस्जिद, गुलरघट्टी) ने प्रशासन के पूर्व निर्देशों के तहत पहले ही स्वेच्छा से संचालन बंद कर दिया था।
प्रशासन ने साफ किया है कि बिना अनुमति और मान्यता के चल रहे किसी भी शिक्षण संस्थान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा के नाम पर नियमों की अनदेखी करने वालों पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में प्रशासन की सक्रियता को दर्शाती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply