देहरादून।
उत्तराखंड से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सरकारी नमक में रेत की मिलावट के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इस मामले ने लोगों को हैरान और गुस्से से भर दिया है। खास बात यह है कि जिस नमक के पैकेट में मिलावट की बात कही जा रही है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरें छपी हुई हैं।
लोगों का कहना है कि जब आम जनता के लिए वितरित किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर ही सवाल उठ रहे हैं, तो गरीब और जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी कौन लेगा? यह मामला अब राजनीतिक रंग भी ले रहा है और विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो गया है।
“धाकड़” कहे जाने वाली सरकार पर जनता तंज कस रही है कि अब तो सत्ता में ‘रेत ही रेत’ दिखाई दे रही है। फिलहाल इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
Leave a Reply