नैनीताल।
जिले के कोटाबाग इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नहर किनारे निर्माण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर गए, जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर अफरातफरी मच गई और मजदूरों की चीख-पुकार गूंजने लगी।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों और अन्य मजदूरों ने हिम्मत दिखाते हुए बिना देर किए राहत कार्य शुरू किया। मिट्टी और पत्थरों के ढेर को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की त्वरित सूझबूझ और मदद से सभी मजदूरों की जान बच गई। हादसे में कुछ मजदूर घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि तुरंत मदद नहीं मिलती तो यह हादसा बड़ी त्रासदी में बदल सकता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply