नैनीताल।
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कथित गुंडागर्दी के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना को नैनीताल की गरिमा और सम्मानजनक इतिहास पर धब्बा बताते हुए कहा कि यह न केवल जिले बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए चिंता का विषय है।
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को वोटिंग लाइन से जबरन हटाया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। दलित नेता संजीव आर्य के साथ मारपीट और एक सम्मानित सदस्य का कुर्ता फाड़े जाने का भी उन्होंने जिक्र किया। रावत ने कहा, “यह सरकार का दायित्व है कि उन वोटर्स को वापस लाकर उनका वोट डलवाए।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई है। उन्होंने यशपाल आर्य को सलाह दी कि वे माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएं और मांग करें कि रोके गए वोटर्स को मतदान का अवसर दिया जाए, तभी चुनाव परिणाम घोषित हों।
रावत ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए प्रदेशवासियों से गुंडागर्दी के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply