भवाली।
नगर पालिका मैदान में उत्तराखंड युवा एकता मंच द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2025 का भव्य समापन हुआ। इस महोत्सव में 300 से अधिक युवा प्रतिभाओं ने अपनी कला, संस्कृति एवं सेवा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। नृत्य, गायन, भाषण एवं डिबेट प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार और सम्मान
समारोह के समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को नकद इनाम, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में जूनियर और सीनियर श्रेणी में कई विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य विजेता (जूनियर कैटेगरी)
सोलो डांस: कृतिका (₹1500), शिप्रा (₹1000), मानसी (₹500)
ग्रुप डांस: सरयू ग्रुप (₹6000), कोशी ग्रुप (₹3500), शिप्रा ग्रुप (₹1500)
सिंगिंग: भूमि बिष्ट (₹1500), सिया जोशी (₹1000), दीपिका आर्या (₹500)
डिबेट: सक्षम जोशी (₹500)
स्पीच: सक्षम जोशी (₹1500), शिप्रा गिरी (₹1000), नंदनी बिष्ट (₹500)
मुख्य विजेता (सीनियर कैटेगरी)
सोलो डांस: भावेश (₹2100), दिक्षा (₹1500), नुपुर जोशी (₹1000)
ग्रुप डांस: पिरुल ग्रुप (₹9000), बुरांश ग्रुप (₹3700), केदार ग्रुप (₹1500)
सिंगिंग: रक्षिता पांडे (₹3100), यामिनी आर्या (₹1500), हिमांशु राणा (₹1000)
डिबेट: नकुल देव साह (₹3100), राहुल आर्या (₹1500), मुस्कान राणा (₹1000)
स्पीच: वैशाली पाठक व दिव्या जोशी (₹3100), दीपेन्शु पालीवाल (₹1000), काजल बिष्ट (₹1000)
“भवाली रत्न” सम्मान से नवाजे गए प्रतिष्ठित व्यक्ति
समाज सेवा, राजनीति एवं व्यवसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को “भवाली रत्न” से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में शामिल थे:
सामाजिक कार्य: नरेश पांडेय, जगदीश नेगी, पीयूष जोशी, खष्टी बिष्ट, सुधीर कुमार
व्यवसाय क्षेत्र: हरेन्द्र बिष्ट, शंकर कांडपाल, आदित्य बोहरा, कुलदीप बिष्ट, सागर कुमार
अतिथियों ने युवाओं का किया उत्साहवर्धन
मुख्य अतिथि नरेश पांडे ने कहा, “युवा महोत्सव प्रदेश की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”
युवा एकता मंच के अध्यक्ष पवन रावत ने कहा, “हमारा उद्देश्य दूरदराज के युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।”
मंच संयोजक पीयूष जोशी ने आयोजन को समाज में कला, संस्कृति एवं सेवा की नई मिसाल बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रदीप आर्या, प्रशांत मेहरा, तरुण कुमार, नितेंद्र बिष्ट, कबीर साह, संदीप सिंह, उज्जवल चंद, दीपक बिष्ट, शीलू कुमार समेत कई गणमान्य लोगों का योगदान रहा।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply