देहरादून | 22 जून 2025:
राजधानी देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह लगभग 3:10 बजे आशारोड़ी पुलिस चौकी के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार एक सीमेंट से भरे ट्रॉले से पीछे से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, वाहन संख्या HR42 E 2701 (मारुति रिट्ज – सफेद रंग) सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। आशारोड़ी के पास कार ने HR63 F 5353 नंबर के सीमेंट-लोडेड ट्रॉले को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान कार ट्रॉले में पीछे से जा घुसी।
कार में सवार सभी पांच युवक हरियाणा के निवासी थे। हादसे में मौके पर ही सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी को कोरोनेशन व दून अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. अंकुश, पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा
2. पारस, पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा
3. अंकित, पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा
4. नवीन, पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा
घायल की पहचान:
विनय, पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा
पुलिस ने ट्रॉला चालक आफताब, पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात कोतवाली, जिला सहारनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
नोट: यह हादसा एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग किस कदर जानलेवा हो सकती है।
Leave a Reply