रिपोर्ट तनिष बिष्ट, थराली (चमोली), 23 अगस्त 2025।
थराली में बादल फटने के बाद भारी तबाही का मंजर सामने आया है। देर रात आई आपदा से थराली मुख्य बाजार और चेपड़ो क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। करीब 30 से अधिक दुकानों में मलबा घुसने से व्यापारी वर्ग को भारी क्षति पहुंची है।
इसी बीच सबसे दर्दनाक हादसा सगवाड़ा गांव में सामने आया, जहां एक मकान आपदा की चपेट में आ गया। मलबे के अंदर दबने से 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही DDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर युवती का शव मलबे से बाहर निकाला। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया गया है, जहां पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल पूरे क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल तैनात हैं। आपदा प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है और मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply