देहरादून | पहाड़पन न्यूज़
“अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद्” देहरादून जिला इकाई द्वारा रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नथुआवाला में 26वां कारगिल विजय दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।
मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव देवेंद्र डोभाल ने कारगिल युद्ध का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शहीदों की गाथाएं केवल स्मरण ही नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का जीवंत संदेश हैं। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि वीरों के बलिदान को कभी न भुलाया जाए, तभी हमारा इतिहास और प्रेरणा अक्षुण्ण रहेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष मेजर महाबीर सिंह रावत ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों के इतिहास से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सहायता मिलनी चाहिए और समाज को सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान करते रहना चाहिए, जिससे उनका मनोबल ऊँचा बना रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशपाल सिंह रावत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर उत्तर देहरादून के सह संघचालक राजेंद्र रमोला ने भी अपने विचार रखते हुए शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम में कर्नल जेपी अंथवाल (जिला संरक्षक), सूबेदार नरेंद्र कुमार गुरुंग (प्रांत कोषाध्यक्ष), भोपाल सिंह बिष्ट (जिला महासचिव), लेफ्टिनेंट सुभाष भट्ट (अध्यक्ष), कैप्टन कैलाश कोटनाला, सु. मेजर दिनेश भट्ट, कैप्टन हनुमान सिंह, कैप्टन अनिल असवाल, सूबेदार बलदैब सिंह, सूबेदार दीपक सिंह, सूबेदार गोपाल सिंह कुमाई, ना. सूबेदार महावीर सिंह भंडारी, पूर्व सैनिक वासुदेव सिंह, प्रवीण पंवार, ओमेंद्र सिंह, भाग सिंह कढैत, आनंद सिंह बिष्ट, के.एम. पोखरियाल, त्रिलोक सिंह राणा, बलवंत सिंह भंडारी समेत अनेक पूर्व सैनिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं और क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। कारगिल विजय दिवस केवल सैन्य विजय का उत्सव नहीं, बल्कि देशभक्ति, समर्पण और बलिदान की भावना का पुनः स्मरण है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply