पौड़ी, 19 जून 2025 —
नैनीडांडा ब्लॉक के खुटीड़ा तल्ला गांव में बुधवार को विद्युत पोल पर लाइट ठीक करते समय संविदा लाइनमैन अनिल नेगी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आज लैंसडाउन के उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए विद्युत विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतक के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
परिजनों के अनुसार, अनिल नेगी विद्युत पोल पर लाइन सुधार का कार्य कर रहे थे, तभी बिजली अचानक चालू कर दी गई, जिससे उन्हें करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा विभागीय लापरवाही के चलते हुआ, क्योंकि सुरक्षा के जरूरी इंतज़ाम और समन्वय नहीं किए गए थे।
सबसे भावुक कर देने वाली बात यह रही कि जब अनिल की मां ने बेटे की यह हालत देखी, तो उन्होंने सदमे में ज़हर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि अनिल मेहनती और ईमानदार युवक था, जिसकी मौत प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ गई। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और यह हादसा उनके लिए असहनीय है।
ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह रावत, हेमेश रावत, सतिशचंद्र ध्यानी, दीपक रावत, मनीष पंवार, सुनीता देवी, सुचित्रा देवी और अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
यह हादसा न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि सिस्टम के लिए भी एक चेतावनी है — कि फील्ड कर्मचारियों की सुरक्षा अब प्राथमिकता नहीं, अनिवार्यता होनी चाहिए।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply