रिपोर्ट: पहाड़पन न्यूज, ऋषिकेश
ऋषिकेश के शांति नगर और आसपास के क्षेत्रों में उस समय माहौल गरमा गया जब नगर निगम मेयर शंभू पासवान क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे। लेकिन स्थानीय जनता ने उन्हें कड़ा विरोध जताते हुए वापस जाने को मजबूर कर दिया। मौके पर ‘शंभू पासवान मुर्दाबाद’ और ‘वापस जाओ’ के नारे गूंजने लगे।
यह विरोध उस समय और तेज हो गया जब मेयर की कार मोहल्ले में पहुंची, लेकिन लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर नहीं निकलने दिया। काफी प्रयास के बाद जब वह बाहर निकले तो लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। स्थानीय नागरिकों ने क्षतिग्रस्त सड़कों, कीचड़ भरी गलियों और घटिया निर्माण कार्यों को लेकर मेयर पर जमकर नाराजगी जताई।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने किया, जो पिछली मेयर चुनाव में शंभू पासवान के खिलाफ प्रत्याशी रहे थे। उन्होंने शंभू पासवान से सवाल किया कि शांति नगर और अन्य क्षेत्रों में जिन सड़कों को पहले ही ठीक दिखाकर फाइलें पास कर दी गईं, वो अब बारिश में बर्बाद क्यों हैं? उन्होंने टेंडर की पारदर्शिता और निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए।
गौरतलब है कि शंभू पासवान, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं, जिन्होंने विधानसभा में पहाड़ी समुदाय को लेकर विवादास्पद बयान देने के बाद इस्तीफा दिया था। इसके चलते भी जनता में भारी असंतोष देखा जा रहा है।
विरोध इतना तीव्र हो गया कि मेयर शंभू पासवान को वहां से निकलने में ही अपनी भलाई नजर आई और वह भारी नारों के बीच वापस लौट गए। क्षेत्र की जनता ने साफ कहा कि अब झूठे वादों और दिखावे की राजनीति नहीं चलेगी, उन्हें जवाब चाहिए।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply