ऋषिकेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र मास्टर जी के खिलाफ एक महिला द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की जानकारी मिल रही है।
दिनेश चंद्र मास्टर जी ने इस बार ऋषिकेश मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और वह एकमात्र पर्वतीय समाज के प्रत्याशी थे। चुनाव के दौरान से ही ऋषिकेश राज्य के भीतर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अब देर शाम सोशल मीडिया पर यह जानकारी सामने आई कि प्रेम चंद्र अग्रवाल के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई घटना को लेकर दिनेश चंद्र मास्टर जी, हिमांशु पंवार सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
समर्थकों ने बताया झूठा मुकदमा
इस मामले में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति से जुड़े मोहित डिमरी और लुसुन तोडरिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुकदमे को झूठा बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।
क्या है पूरा मामला?
फिलहाल पुलिस से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई किसी घटना को लेकर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। अब देखना होगा कि इस प्रकरण में आगे क्या अपडेट सामने आती हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply