ऊधम सिंह नगर — पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के विकासखंड बिलासपुर के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू (H5N1 Avian Influenza Virus) के मामले सामने आने के बाद ऊधम सिंह नगर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिले में बाहरी क्षेत्रों से कुक्कुट, अंडों और कुक्कुट मांस के परिवहन पर तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पुलिस और पशुपालन विभाग को निगरानी बढ़ाने और निर्धारित क्षेत्रों में रोकथाम उपायों को लागू करने को कहा गया है।
आदेश के तहत प्रभावित और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता जोन (Surveillance Zone) में विशेष निगरानी की जाएगी, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply