देहरादून।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद अब नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और प्रथम बैठक की तिथियां तय कर दी गई हैं। इस संबंध में शासन ने सभी जिलाधिकारियों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार –
1. ग्राम पंचायत (सदस्य/प्रधान) – शपथ ग्रहण 27 अगस्त 2025, प्रथम बैठक 28 अगस्त 2025।
2. क्षेत्र पंचायत (सदस्य/कनिष्ठ उप प्रमुख/वरिष्ठ उप प्रमुख/प्रधान) – शपथ ग्रहण 29 अगस्त 2025, प्रथम बैठक 30 अगस्त 2025।
3. जिला पंचायत (सदस्य/उपाध्यक्ष/अध्यक्ष) – शपथ ग्रहण 1 सितम्बर 2025, प्रथम बैठक 2 सितम्बर 2025।
शासन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप अपने-अपने जिलों में पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराएं और नवनिर्वाचित पंचायतों की पहली बैठक आहूत कराना सुनिश्चित करें।
अब नए पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के साथ ही प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की नई तस्वीर उभरने जा रही है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply