उत्तरकाशी। आपदा से प्रभावित धराली गांव तक पहुंचने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जान जोखिम में डालकर रस्सियों के सहारे पहाड़ से उतरने और तेज बहाव पार करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, भटवाड़ी से धराली जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकांश हिस्सा टूट जाने के कारण मार्ग पूरी तरह बंद है। इससे राहत और बचाव कार्यों में देरी हो रही है। माहरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रशासन ने उन्हें पिछले दो दिनों से धराली जाने से रोके रखा, जबकि वहां उनके अपने लोग संकट में हैं।
उन्होंने कहा, “पीड़ितों को नेताओं की नहीं, इंसानों की जरूरत है।” माहरा ने आरोप लगाया कि कई घर मलबे में दब चुके हैं, लेकिन सरकार की संवेदनाएं भी दब चुकी हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को शायद डर है कि कोई जाकर सच देख न ले कि इस वक्त उत्तराखंड का दिल कितना टूटा हुआ है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply