उत्तरकाशी।
राजनीति के ‘वाशिंग मशीन’ मॉडल का एक और उदाहरण उत्तराखंड की धरती पर देखने को मिला है। पिछले चार सालों से जिन पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भाजपा के छोटे-बड़े नेता लगाते रहे, वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व यमुनोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी दीपक बिजलवाण अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।
यमुनोत्री विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने दीपक के कथित भ्रष्टाचार को ही मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया था, लेकिन अब जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए पार्टी ने उन्हें अपने पाले में ले लिया है। राजनीतिक हलकों का मानना है कि इस कदम से 2027 विधानसभा चुनाव में यमुनोत्री सीट पर भाजपा के भीतर एक नया गुट खड़ा हो सकता है।
इस घटनाक्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अब भाजपा के इस चरित्र से सारा देश भलीभांति परिचित है। जब तक कोई व्यक्ति विपक्ष में है, कांग्रेस में है, तो वह महा भ्रष्ट और महा पापी है, लेकिन ज्यों ही वह भाजपा का दामन थामता है तो वह सात गंगा धुला हुआ पवित्र व्यक्ति बन जाता है। श्री दीपक बिजलवाण पर वर्तमान सरकार ने कई इंक्वायरियां करवाईं और उन्हें चपेट में लेने की कोशिश की। लेकिन अब जिला पंचायत चुनाव आते ही भाजपा, जो अपने दम पर उत्तरकाशी में अध्यक्ष नहीं बना सकती थी, ने उनका ‘कर्मकांड’ कर उन्हें पापमुक्त घोषित कर अपने सिर पर बिठा लिया। यह तब हुआ है जब भाजपा के अपने नेता, प्रवक्ता, पदाधिकारी, मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष तक को ज्ञापन देकर इस जॉइनिंग का विरोध कर रहे थे।”
14 अगस्त को होने वाले जिला पंचायत चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि दीपक बिजलवाण की भाजपा में एंट्री किसके लिए वरदान साबित होती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply