रिपोर्ट : तनिष बिष्ट ( कर्णप्रयाग ) –
ज्ञान, शील और एकता के आदर्शों से प्रेरित राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुंचाते हुए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी। इसी क्रम में कर्णप्रयाग नगर इकाई द्वारा उप-जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल और जूस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर SFS संयोजक यश खण्डूडी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें सकारात्मक संदेश दिए। उन्होंने कहा, “यदि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या हो, तो मुझसे या विद्यार्थी परिषद से संपर्क कर सकते हैं। परिषद सदैव जनसेवा के लिए तत्पर है।”
वहीं जिला संयोजक अंशुल रावत ने मरीजों से बात कर उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि परिषद हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सेवा कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशु बुटोला, बजरंग दल से सत्यम, जिला मीडिया प्रभारी शुभम, कार्यकर्ता रोहित, विभाग छात्रा प्रमुख प्रतिभा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सेवा भावना को बढ़ावा देना था, बल्कि छात्र संगठन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा देना भी रहा। परिषद ने भगवान बद्री विशाल से सभी मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की ।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply