LUCC घोटाले पर बड़ी कार्रवाई: ADG लॉ एंड ऑर्डर ने दिए सख्त निर्देश, मुख्य संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी

देहरादून, 26 मार्च 2025 – उत्तराखंड पुलिस ने Loni Urban Multi-State Credit & Thrift Co-operative Society (LUCC) घोटाले में शामिल आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी. मुरूगेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ इस मामले की समीक्षा की और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्य आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस जारी होगा

राज्य में लगभग 35 शाखाओं का संचालन करने वाले समीर अग्रवाल (मुंबई), पंकज अग्रवाल (मध्यप्रदेश) और शबाब हुसैन (उत्तर प्रदेश) पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इनके विदेश भागने की आशंका को देखते हुए लुक आउट सर्कुलर (LOC) और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी।

ED और आयकर विभाग को भेजी जाएगी रिपोर्ट, बैंक खाते होंगे फ्रीज

ADG ने यह भी निर्देश दिया कि मनी ट्रेल के आधार पर आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज किए जाएं और अवैध संपत्तियों को अटैच किया जाए। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।

घोटालेबाजों पर सख्त कानूनी शिकंजा

LUCC संचालकों के खिलाफ Uttarakhand Protection of Interests of Depositors (UPID) Act, 2005 और Banning of Unregulated Deposit Schemes (BUDS) Act, 2019 के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। इसके तहत निवेशकों के फंसे हुए पैसों को वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

जेल में बंद आरोपियों से होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद LUCC घोटाले के आरोपियों को वारंट बी पर लाकर पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने के निर्देश भी दिए गए हैं। इससे निवेशकों की संपत्तियों की बरामदगी की जा सकेगी।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (IG) अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक (SP) CID श्री यशवंत चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LUCC घोटाले से जुड़े निवेशकों के लिए यह एक बड़ी राहत हो सकती है, क्योंकि उत्तराखंड पुलिस इस मामले में तेज कार्रवाई के संकेत दे रही है।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!